Sunday 19 November 2017

➨ क्या है मूडीज रेटिंग और उसके मायने - Moodys Ratings


क्या है मूडीज रेटिंग और उसके मायने - Moodys Ratings

मूडीज रेटिंग : मूडीज अमेरिकी अंतर्राष्ट्रीय क्रेडिट एजेंसी है। यह बांड जारी करने, कर्ज पात्रता या कर्ज भुगतान की क्षमता को रैंक देती है। मूडीज किसी देश के लिए अपनी रेटिंग तय करने से पहले काफी अनुसंधान करती है। वहां की आर्थिक स्थिति, अर्थव्यवस्था में सुधार के लिए सरकार के प्रयास समेत तमाम पहलुओं पर उसके 100 से भी अधिक आर्थिक विशेषज्ञ खोजबीन करते हैं। इसके बाद वे किसी देश की रेटिंग तय करते हैं।


मूडीज दुनिया की तीन बड़ी क्रेडिट एजेंसियों में है। इसके अलावा दो अन्य एजेंसियां स्टैडर्ड एंड पूअर्स और फिच है।


No comments:

Post a Comment