Tuesday 4 July 2017

➨ GK TRICKs {सल्तनत काल} — सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार


➨ सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार 

Trick:--- “गुल खिला तु शोलो (में)

1.     गुलगुलाम वंश (1206-1290) 
2.     खिलाखिलजी वंश (1290-1320) 
3.     तु तुगलक वंश (1320-1398) 
4.     शो सैय्यद वंश (1398-1451) 
5.     लो लोदी वंश (1451-1526)

Note: - सल्तनत काल के वंश क्रमानुसार निम्न थेगुलाम वंश (1206-1290), खिलजी वंश (1290-1320), तुगलक वंश (1320-1398), सैय्यद वंश (1398-1451) तथा लोदी वंश (1451-1526)

@ दिल्ली सुल्तानों के शासनकाल में बंदगान--खास शाही गुलामों को कहा जाता था।

@ सल्तनत काल में प्रचलित डाक व्यवस्था का विस्तृत विवरण इब्नबतूता दिया।

No comments:

Post a Comment