Wednesday 5 July 2017

➨ GK TRICKs {सल्तनत काल} — सल्तनत काल के वंशो के संस्थापक क्रमानुसार


➨ सल्तनत काल के वंशो के संस्थापक क्रमानुसार

Trick:--- “ऐबक जल गया खेल (में)”

1.     ऐबककुतुबुद्दीन ऐबक (गुलाम वंश) 
2.     जलजलालुद्दीन खिलजी (खिलजी वंश) 
3.     गयागयासुद्दीन तुगलक (तुगलक वंश) 
4.     खेख़िज्र खाँ (सैय्यद वंश) 
5.     बहलोल लोदी (लोदी वंश) 

Note: -  गुलाम वंश की स्थापना कुतुबुद्दीन ऐबक ने 1206 . में , खिलजी वंश की स्थापना 1290 . में जलालुद्दीन खिलजी ने , तुगलक वंश  की स्थापना 1320 . में गयासुद्दीन तुगलक ने, सैय्यद वंश की स्थापना 1398 . में ख़िज्र खाँ ने  तथा लोदी वंश की स्थापना बहलोल लोदी ने 1451 . में किया था

@ बग़दाद के खलीफा अल आदिर बिल्लाह ने महमूद गज़नी को यामिन-उद्-दौला (साम्राज्य का दाहिना हाथतथा अमीन-उल मिल्लत (मुसलमानों का संरक्षक) की उपाधि से सम्मानित किया था।

@ अलबेरूनी, फिरदौसी, उत्बी तथा फरूखी महमूद गज़नी के दरबार में रहते थे।

@ मलिक काफूर को हजार दीनारी कहा गया, क्योंकि उसे 1000 दीनार में खरीदा गया था।

No comments:

Post a Comment