Sunday 24 September 2017

➨10वीं-12वीं पास के​ लिए सरकारी नौकरी 2017-18


10वीं-12वीं पास केलिए सरकारी नौकरी 2017-18

NPCIL में प्रशिक्षुओं की भर्ती : न्यूक्लियर पॉवर कॉर्पोरेशन आॅफ इंडिया लिमिटेड
कुल पद : 41
पदों का विवरणवैतनिक प्रशिक्षु/तकनीशियन-बी
शैक्षणिक योग्यता10वीं/12वीं (ट्रेड के अनुसार) एवं अन्य निर्धारित योग्यताएं
आयु सीमा18 से 24 वर्ष (20 अक्टूबर, 2017 के आधार पर)
ऐसे करें आवेदनउम्मीदवार वेबसाइट पर जाएं और दिए गए निर्देशों केअनुसार आॅनलाइन आवदेन करें और उसके बाद आवेदन पत्र के प्रिंटआउट का सुरक्षित रख लें।
आवेदन शुल्कसभी वर्ग के लिए आवदेन नि:शुल्क है।
अंतिम तिथि20 अक्टूबर, 2017
वेबसाइटwww.npcil.nic.in

असिस्टेंट मैनेजर/इंजीनियर के पद खाली : राइट्स लिमिटेड
कुल पद50
पदों का विवरणअसिस्टेंट मैनेजर (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल) एवं इंजीनियर (मैकेनिकल/इलेक्ट्रिकल)
शैक्षणिक योग्यतासंबंधित ट्रेड में प्रथम श्रेणी से पूर्णकालिक स्नातक डिग्री एवं निर्धारित अनुभव
आयु सीमाअधिकतम 32 से 36 वर्ष पदानुसार, 01 सितंबर, 2017 तक
चयन प्रक्रियाउम्मीदवारों का चयन लिखित परीक्षा एवं साक्षात्कार से किया जाएगा।
आवेदन शुल्कसभी वर्ग के लिए नि:शुल्क
अंतिम तिथि13 अक्टूबर, 2017
ऐसे करें आवदेनआवेदन के लिए उम्मीदवार संबंधित वेबसाइट पर जाएं और मौजूद दिशानिर्देशों के अनुसार आॅनलाइन आवदेन की प्रक्रिया पूरी करें।
वेबसाइटwww.rites.com

ITI
धारक अभ्यर्थी करें आवेदन : बीईसीआईएल
कुल पद10
पदों का विवरणलिफ्ट आॅपरेटर, इलेक्ट्रिकल इलेक्ट्रीशियन, पंप आॅपरेटर इत्यादि।
शैक्षणिक योग्यताउपयुक्त क्षेत्र में आईटीआई/डिप्लोमा होने के साथसाथ निर्धारित अनुभव होना चाहिए।
आयु सीमाउम्मीदवारों की अधिकतम आयु 40 वर्ष होनी चाहिए।
आवेदन शुल्कSC/ST/PH वर्ग नि:शुल्क और अन्य वर्ग के लिए 300 रुपये।
ऐसे करें आवेदनउम्मीदवार संबंधित वेबसाइट से आवेदन पत्र के निर्धारित प्रारूप को डाउनलोड कर उसे भरे और साथ में मांगे गए सभी प्रमाण पत्रों
की प्रतियों को संलग्न कर 16 अक्टूबर 2017 तक निर्धारित पते पर भेजे।
पताकॉर्पोरेट आॅफिस, बीईसीआईएल भवन, सी—56, —17 सैक्टर—62, नोएड़ा—201307 (यूपी)
वेबसाइटwww.becil.com


साक्षात्कार के  जरिये नियुक्ति : ईएसआईसी हॉस्टिपल, हरियाणा
पदों का विवरणहोमियोपैथी/आयुर्वेदिक फिजिशियन
शैक्षणिक योग्यतामान्यताप्राप्त होमियोपैथी/आयुर्वेद (पदानुसार) में डिग्री एवंअन्य निर्धारित योग्यताएं
आयु सीमाअधिकतम 30 वर्ष
आवेदन शुल्कसभी वर्ग के उम्मीदवारों के लिए आवेदन नि:शुल्क है।
ऐसे करें आवेदनउम्मीदवार अपने बायोडाटा के साथ संबंधित सभी प्रमाणपत्रों की मूल कॉपी एवं फोटो कॉपी की स्वप्रमाणित प्रतियों को साथ लेकर साक्षात्कार के लिए ' आॅफिस आॅफ मेडिकल सुपरिटेंडेेंट, ईएसआईसी हॉस्पिटल, सेक्टर—3, प्लॉट संख्या—41, IMT मानसेर, गुड़गांव (हरियाणा) पर पहुंचें।
साक्षात्कार तिथि : 11 अक्टूबर, 2017 (प्रात: 9 बजे से)
चयन प्रक्रिया उम्मीदवारों की नियुक्ति साक्षात्कार के जरिये की जाएगी।
वेबसाइटwww.esic.nic.in

No comments:

Post a Comment